• Mon. Dec 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पूरी एपस्टीन फ़ाइलें रिलीज़ ना होने पर लोगों में ग़ुस्सा, किन-किन नामों का है ज़िक्र

Byadmin

Dec 22, 2025


जेफ़री एपस्टीन अपनी सहयोगी गिलेन मैक्सवेल के साथ एक पार्टी में

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेफ़री एपस्टीन अपनी सहयोगी गिलेन मैक्सवेल के साथ एक पार्टी में. (फ़ाइल फ़ोटो)

अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से यौन अपराधी जेफ़री एपस्टीन के दुर्व्यवहार से जुड़े हजारों पन्नों के दस्तावेज़ जारी होने के बाद उन लोगों को निराशा हुई है जो इनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जेफ़री एपस्टीन की मौत हो चुकी है.

अमेरिकी संसद ने एक कानून पास किया था, जिसके तहत शुक्रवार तक सभी फ़ाइलें पूरी तरह सार्वजनिक करना ज़रूरी था. लेकिन अब तक कुछ ही दस्तावेज़ जारी किए गए वो भी कई जगह भारी काट-छांट के साथ.

इन दस्तावेज़ों को सार्वजनिक कराने के लिए दबाव बनाने वाले सांसदों ने विभाग की कोशिशों को ‘ग़ैर-गंभीर’ बताया है.

वहीं कुछ क़ानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी ज्यादा काट-छांट से साजिश से जुड़ी धारणाएं और मजबूत हो सकती हैं.

By admin