इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से यौन अपराधी जेफ़री एपस्टीन के दुर्व्यवहार से जुड़े हजारों पन्नों के दस्तावेज़ जारी होने के बाद उन लोगों को निराशा हुई है जो इनका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. जेफ़री एपस्टीन की मौत हो चुकी है.
अमेरिकी संसद ने एक कानून पास किया था, जिसके तहत शुक्रवार तक सभी फ़ाइलें पूरी तरह सार्वजनिक करना ज़रूरी था. लेकिन अब तक कुछ ही दस्तावेज़ जारी किए गए वो भी कई जगह भारी काट-छांट के साथ.
इन दस्तावेज़ों को सार्वजनिक कराने के लिए दबाव बनाने वाले सांसदों ने विभाग की कोशिशों को ‘ग़ैर-गंभीर’ बताया है.
वहीं कुछ क़ानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी ज्यादा काट-छांट से साजिश से जुड़ी धारणाएं और मजबूत हो सकती हैं.
एपस्टीन सर्वाइवर लिज स्टीन ने बीबीसी से कहा, “हम बस चाहते हैं कि इन अपराधों से जुड़ा सारा सबूत सामने आए.”
स्टीन ने रेडियो 4 के टुडे कार्यक्रम से कहा कि उनके मुताबिक़ न्याय विभाग साफ़ तौर पर ‘एपस्टीन फ़ाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ के ख़िलाफ़ जा रहा है.
यह वही क़ानून है जिसके तहत सभी दस्तावेजों को जारी करना अनिवार्य है.
उन्होंने कहा कि इन मामलों के सर्वाइवर इस आशंका को लेकर बेहद चिंतित हैं कि कहीं ‘अधूरी जानकारी को बिना किसी संदर्भ के धीरे-धीरे जारी करने की रणनीति’ न अपनाई जाए.
एपस्टीन के शोषण की शिकार रहीं मरीना लासेर्दा ने भी बीबीसी से कहा, जब उनके साथ ‘दुर्व्यवहार’ हुआ था तब उनकी उम्र 14 साल थी. उन्होंने बताया कि कुछ सर्वाइवर अब भी ‘इस बात को लेकर घबराए हुए और आशंकित हैं कि बाकी फ़ाइलें आख़िर किस तरह जारी की जाएंगी.’
उन्होंने कहा, “हम इस बात को लेकर काफ़ी चिंतित हैं कि आगे भी दस्तावेज़ उसी तरह काट-छांट करके जारी किए जाएंगे जैसे आज किए गए.”
“हमें थोड़ी निराशा भी है कि वे अब भी मामले को लटकाए हुए हैं और दूसरी बातों में उलझाकर हमारा ध्यान भटका रहे हैं.”
सार्वजनिक दस्तावेज़ों की पहली किस्त में क्या-क्या सामने आया
इमेज स्रोत, US Department of Justice
इससे पहले अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफ़री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेज़ों का पहला हिस्सा जारी किया था.
हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं और कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने कहा था कि न्याय विभाग तय समय-सीमा तक सभी दस्तावेज़ जारी नहीं कर पाया. इसके अलावा, हज़ारों पन्नों वाली इन फ़ाइलों में कई अहम जानकारियां काली स्याही से ढक दी गई हैं. यानी उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया है.
पहले चरण में जारी की गई फ़ाइलों में कई मशहूर लोगों के नाम भी शामिल हैं. इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, ब्रिटेन के शाही परिवार से जुड़े एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर, मशहूर गायक मिक जैगर और माइकल जैक्सन के नाम शामिल हैं.
हालांकि, इन फ़ाइलों में किसी का नाम होना या उनकी तस्वीर होना यह साबित नहीं करता कि उन्होंने कोई गलत काम किया है.
जिन लोगों के नाम इन दस्तावेज़ों में आए हैं या पहले भी एपस्टीन से जुड़े मामलों में सामने आए थे, उनमें से कई ने किसी भी तरह की ग़लत गतिविधि से इनकार किया है.
स्विमिंग पूल और हॉट टब में बिल क्लिंटन की तस्वीरें
इमेज स्रोत, US Department of Justice
जारी की गई कई तस्वीरों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन दिखाई देते हैं. एक तस्वीर में वे स्विमिंग पूल में तैरते नजर आते हैं.
दूसरी तस्वीर में वे पीठ के बल लेटे हुए हैं. उनके हाथ सिर के पीछे रखे हुए हैं. यह तस्वीर हॉट टब की लगती है.
1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में क्लिंटन की जेफ़री एपस्टीन के साथ कई बार तस्वीरें ली गई थीं. यह सब एपस्टीन की पहली गिरफ़्तारी से पहले का है.
क्लिंटन ने यह भी कहा है कि उन्हें एपस्टीन के यौन अपराधों की कोई जानकारी नहीं थी.
क्लिंटन के एक प्रवक्ता ने नई तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें कई दशक पुरानी हैं.
प्रवक्ता एंजेल उरेना ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वे चाहें तो 20 साल से भी पुरानी धुंधली तस्वीरें जारी कर सकते हैं, लेकिन यह मामला बिल क्लिंटन से जुड़ा नहीं है. यह ना पहले था और ना आगे होगा.”
उन्होंने लिखा, “यहां दो तरह के लोग हैं. पहला ग्रुप वह है जिन्हें कुछ पता नहीं था और उन्होंने अपराध सामने आने से पहले ही एपस्टीन से दूरी बना ली. वहीं दूसरा ग्रुप वह है, जिसने उसके(एपस्टीन) अपराध सामने आने के बाद भी उससे संबंध बनाए रखे.”
“हम पहले ग्रुप में आते हैं. दूसरे ग्रुप के लोग चाहे जितनी देरी करें, सच्चाई नहीं बदलेगी. हर कोई, खासकर ट्रंप के समर्थक जवाब चाहते हैं, बलि का बकरा नहीं.”
ट्रंप के नाम का भी ज़िक्र
इमेज स्रोत, US Department of Justice
दस्तावेज़ों के मुताबिक जेफ़री एपस्टीन ने कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात एक 14 साल की लड़की से कराई थी. अमेरिकी न्याय विभाग ने जो फ़ाइलें जारी की हैं उनमें राष्ट्रपति ट्रंप का भी ज़िक्र है.
अदालत के कागज़ों के मुताबिक यह मुलाकात फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई थी. यह घटना 1990 के दशक की बताई जाती है.
दस्तावेज़ में कहा गया है कि एपस्टीन ने ट्रंप को कोहनी मारकर लड़की की ओर इशारा किया. एपस्टीन ने मजाकिया अंदाज़ में पूछा कि “यह अच्छी है ना?”
ट्रंप मुस्कुराए और सहमति में सिर हिलाया. यह मुकदमा 2020 में एपस्टीन की संपत्ति और गिलेन मैक्सवेल के खिलाफ दायर किया गया था.
दस्तावेज़ के मुताबिक इसे लेकर दोनों हंसे थे और लड़की को असहज महसूस हुआ. लेकिन उस समय वह इतनी छोटी थी कि उस हंसी की वजह समझ नहीं पाई.
सर्वाइवर का आरोप है कि एपस्टीन ने कई सालों तक उसे बहकाया और उसका शोषण किया. हालांकि अदालत में दायर कागज़ों में लड़की ने ट्रंप पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
इन दस्तावेज़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन “इतिहास का सबसे पारदर्शी प्रशासन” है.
उन्होंने कहा कि हज़ारों पन्नों के दस्तावेज़ जारी किए गए हैं और हाउस ओवरसाइट कमेटी की जांच में सहयोग किया गया है.
एबिगेल जैक्सन ने कहा कि ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़े डेमोक्रेट दोस्तों की आगे जांच की मांग भी की है.
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने सर्वाइवर्स के लिए डेमोक्रेट्स की तुलना में कहीं ज़्यादा काम किया है.
शुक्रवार को जारी हज़ारों फ़ाइलों में ट्रंप का ज़िक्र बहुत कम जगहों पर है. कुछ तस्वीरों में वे दिखाई देते हैं, लेकिन उनका नाम सीमित तौर पर ही शामिल है.
इसके उलट, ट्रंप वॉर रूम नाम के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने बिल क्लिंटन की तस्वीरें पोस्ट कीं.
ट्रंप की प्रेस सेक्रेटरी ने भी क्लिंटन की तस्वीरें दोबारा साझा करते हुए हैरानी जताई. हालांकि अभी सभी दस्तावेज़ जारी नहीं हुए हैं.
डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांश ने कहा है कि ‘कई लाख पन्नों’ की अभी भी जांच की जा रही है. ये दस्तावेज़ अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप पहले कह चुके हैं कि वे कई सालों तक एपस्टीन के दोस्त थे, लेकिन 2004 के आसपास उनके रिश्ते खत्म हो गए थे. यह एपस्टीन की पहली गिरफ़्तारी से पहले की बात है.
ट्रंप ने एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम से लगातार इनकार किया है.
तस्वीर में एंड्रयू किसी की गोद में लेटे हुए नजर आते हैं
इमेज स्रोत, US Department of Justice
जारी की गई फ़ाइलों में ब्रिटेन के शाही परिवार से जुड़े एंड्रयू माउंटबेटन विंडसर की तस्वीर भी सामने आई है.
इस तस्वीर में वे कई लोगों की गोद में लेटे हुए दिखाई देते हैं. इन लोगों के चेहरों को ढक दिया गया है.
तस्वीर में एपस्टीन की दोषी ठहराई गई सहयोगी गिलेन मैक्सवेल भी दिखती हैं. वे उन लोगों के पीछे खड़ी नजर आती हैं.
एपस्टीन इस तस्वीर में मौजूद नहीं हैं. उनसे पुरानी दोस्ती को लेकर एंड्रयू कई सालों से जांच और सवालों के घेरे में रहे हैं. एंड्रयू ने एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम से बार-बार इनकार किया है.
एंड्रयू का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई व्यवहार न तो देखा, न उसका गवाह बने और न ही उन्हें कभी उस पर शक हुआ, जिस तरह के कामों के कारण बाद में एपस्टीन की गिरफ्तारी हुई और उसे सज़ा सुनाई गई.
माइकल जैक्सन, डायना रॉस, क्रिस टकर और मिक जैगर
इमेज स्रोत, US Department of Justice
नए जारी किए गए दस्तावेज़ों में अब तक की सबसे ज़्यादा मशहूर हस्तियों के नाम और तस्वीरें शामिल हैं. यह सब एपस्टीन से जुड़ी फ़ाइलों में सामने आया है.
फाइनेंसर रहे एपस्टीन के संबंध मनोरंजन, राजनीति और बिजनेस की दुनिया से बताए जाते हैं.
न्याय विभाग ने जो तस्वीरें जारी की हैं, उनमें एपस्टीन मशहूर हस्तियों के साथ दिखाई देते हैं. इनमें माइकल जैक्सन, मिक जैगर और डायना रॉस शामिल हैं.
यह साफ़ नहीं है कि ये तस्वीरें कब और कहां ली गई थीं. यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये किस मौके की तस्वीरें हैं.
अभी यह भी पता नहीं है कि एपस्टीन इन सभी लोगों से जुड़े हुए थे या नहीं. या फिर वे इन आयोजनों में मौजूद भी थे या नहीं.
पहले जारी की गई कुछ तस्वीरों में भी ऐसी तस्वीरें शामिल थीं, जो एपस्टीन ने खुद नहीं ली थीं. वहीं कुछ तस्वीरें ऐसे कार्यक्रमों की थीं, जहां एपस्टीन मौजूद ही नहीं थे.
नई जारी तस्वीरों में से एक में एपस्टीन माइकल जैक्सन के साथ दिखाई देते हैं. माइकल जैक्सन सूट पहने हुए हैं, वहीं एपस्टीन ने ज़िप वाली हुडी पहन रखी है.
इमेज स्रोत, US Department of Justice
माइकल जैक्सन की एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और डायना रॉस के साथ हैं. तीनों एक छोटे से हिस्से में साथ खड़े होकर पोज़ देते दिखते हैं. तस्वीर में मौजूद कई अन्य लोगों के चेहरे ढक दिए गए हैं.
हज़ारों फ़ाइलों में शामिल एक दूसरी तस्वीर में रोलिंग स्टोन्स के दिग्गज गायक मिक जैगर दिखाई देते हैं.
वे बिल क्लिंटन और एक महिला के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. उस महिला का चेहरा ढका हुआ है. सभी लोग पार्टी जैसे औपचारिक कपड़े पहने हुए हैं.
कई तस्वीरों में अभिनेता क्रिस टकर भी नजर आते हैं. एक तस्वीर में वे खाने की मेज़ पर बिल क्लिंटन के पास बैठे दिखते हैं. एक दूसरी तस्वीर में वे हवाई अड्डे के रनवे पर खड़े हैं. उनके साथ गिलेन मैक्सवेल भी दिखाई देती हैं.
मैक्सवेल को एपस्टीन की सहयोगी के रूप में दोषी ठहराया जा चुका है. बीबीसी ने मिक जैगर, क्रिस टकर और डायना रॉस से उनकी प्रतिक्रिया मांगी है.
बिल क्लिंटन पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें एपस्टीन के यौन अपराधों की कोई जानकारी नहीं थी.
शुक्रवार को उनके प्रवक्ता ने कहा कि ये तस्वीरें कई दशक पुरानी हैं.
प्रवक्ता ने कहा, “यह मामला बिल क्लिंटन से जुड़ा नहीं है. ना यह पहले था और न कभी होगा.”
डाउनिंग स्ट्रीट पर मैक्सवेल की तस्वीर
इमेज स्रोत, US Department of Justice
जारी किए गए दस्तावेज़ों में एक और तस्वीर शामिल है. इस तस्वीर में गिलेन मैक्सवेल 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने खड़ी दिखाई देती हैं.
तस्वीर में वे अकेली हैं. इस फोटो के साथ यह नहीं बताया गया है कि वे वहां क्यों थीं और यह तस्वीर कब ली गई थी.
यह भी साफ़ नहीं है कि उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे. यह भी नहीं पता है कि मैक्सवेल किस हैसियत से डाउनिंग स्ट्रीट गई थीं.
इमेज स्रोत, US Department of Justice
घर जलाने की धमकी
एपस्टीन के खिलाफ सबसे पहले शिकायत करने वालों में से एक का ज़िक्र फ़ाइलों में है.
मारिया फार्मर एक कलाकार हैं. वे एपस्टीन के लिए काम करती थीं. उन्होंने 1996 में एफबीआई को बयान दिया था.
उन्होंने बताया कि एपस्टीन ने उनकी 12 साल और 16 साल की बहनों की निजी तस्वीरें चुरा ली थीं. ये तस्वीरें उन्होंने (मारिया) खुद ली थीं.
मारिया का कहना है कि एपस्टीन ने ये तस्वीरें संभावित खरीदारों को बेच दीं.
उन्होंने शिकायत में कहा कि एपस्टीन ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने किसी को इसके बारे में बताया तो वह उसका घर जला देगा.
फ़ाइलों में उनका नाम ढक दिया गया है, लेकिन मारिया फार्मर ने पुष्टि की है कि यह बयान उन्हीं का है. रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि एपस्टीन ने उनसे अपने लिए स्विमिंग पूल में मौजूद कम उम्र की लड़कियों की तस्वीरें लेने को कहा था.
रिपोर्ट में दर्ज है कि “अगर वह तस्वीरों के बारे में किसी को बताएगी तो एपस्टीन उसका घर जला देगा.”
करीब 30 साल बाद मारिया फार्मर ने कहा कि अब उन्हें इंसाफ मिला है.
उन्होंने कहा, “मुझे अब राहत महसूस हो रही है.”
अब भी कई लाख पन्ने जारी नहीं किए गए हैं
इमेज स्रोत, US Department of Justice
शुक्रवार को जारी किए गए दस्तावेज़ों में कई कागज़ ऐसे हैं, जिनकी जानकारी ढक दी गई है.
इनमें पुलिस के बयान, जांच रिपोर्ट और कुछ तस्वीरें भी हैं. बीबीसी के अमेरिकी सहयोगी सीबीएस के अनुसार, शुक्रवार को जारी की गई 550 से ज़्यादा पन्नों की फ़ाइलें पूरी तरह ढकी हुई थीं.
इनमें एक दस्तावेज़ ग्रैंड जूरी की जांच से जुड़ा है. उसके 100 पन्ने पूरी तरह काले कर दिए गए हैं.
कानून के तहत अधिकारियों को कुछ जानकारियां ढकने की अनुमति है. यह सर्वाइवर की पहचान छिपाने और किसी चल रही आपराधिक जांच के कारण किया जाता है.
लेकिन कानून के मुताबिक इन जानकारियों को छिपाने की वजह बताना जरूरी है, लेकिन अब तक यह वजह साफ तौर पर नहीं बताई गई है.
इमेज स्रोत, US Department of Justice
न्याय विभाग के मुताबिक़ शुक्रवार को जारी किए गए हज़ारों पन्ने आने वाले दस्तावेज़ों का सिर्फ एक हिस्सा हैं.
डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांश ने कहा कि शुक्रवार को “कई लाख पन्ने” जारी किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले हफ़्तों में “कई लाख और पन्ने” जारी किए जाएंगे.
टॉड ब्लांश ने फॉक्स एंड फ्रेंड्स कार्यक्रम में कहा कि हर पन्ने की बहुत बारीकी से जांच की जा रही है, जिससे हर सर्वाइवर की पहचान, उनका नाम और उनकी कहानी पूरी तरह सुरक्षित रहे.
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया समय लेती है.
इमेज स्रोत, US Department of Justice
अभी यह साफ़ नहीं है कि बाकी दस्तावेज़ कब जारी किए जाएंगे. इस देरी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के सांसद नाराज़ हैं.
रो खन्ना समेत डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने न्याय विभाग के अधिकारियों के खिलाफ महाभियोग और कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
इमेज स्रोत, US Department of Justice
खन्ना ने रिपब्लिकन सांसद थॉमस मैसी के साथ मिलकर एपस्टीन फ़ाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट पर वोटिंग कराने की पहल की. यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इच्छा के खिलाफ था.
ट्रंप ने पहले अपनी पार्टी से इसके खिलाफ वोट देने को कहा था.
सोशल मीडिया पर रो खन्ना ने कहा, “न्याय विभाग ने सैकड़ों हज़ार पन्ने जारी किए, लेकिन वह कानून के मुताबिक नहीं थे.”
उन्होंने एक वीडियो में यह भी कहा कि सभी विकल्प खुले हैं और वे थॉमस मैसी के साथ इन पर विचार कर रहे हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.