• Fri. Jan 16th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

पूर्व क्रिकेटर को ‘भारतीय एजेंट’ बताने वाले नजमुल इस्लाम की बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक को पद से हटाया, क्या है पूरा मामला?

Byadmin

Jan 16, 2026


नजमुल इस्लाम (दाएं) की हालिया टिप्पणी के समर्थन में भी कई क्रिकेट फ़ैन्स दिख रहे हैं

इमेज स्रोत, BCB/SCREENGRAB

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आशा जताई है कि क्रिकेटर्स क्रिकेट के विकास के लिए ज़िम्मेदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखेंगे

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक नजमुल इस्लाम की टिप्पणियों से गहराते विवाद के बीच बोर्ड ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है. बीसीबी ने इसकी जानकारी दी है.

नजमुल इस्लाम ने फेसबुक पर पूर्व बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमीम इक़बाल को “प्रशिक्षित भारतीय एजेंट” कहा था. नजमुल इस्लाम ने ये भी बयान दिया कि बांग्लादेशी क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक भी टूर्नामेंट नहीं जीत सके हैं और उन पर खूब पैसा खर्च किया जा रहा है. जिसके बाद उनकी काफ़ी आलोचना हुई थी.

विरोध में बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन (सीडब्ल्यूएबी) से जुड़े क्रिकेटरों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के बहिष्कार की बात कही थी. एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने बुधवार की रात को जारी एक वीडियो संदेश में इसकी घोषणा की थी.

मोहम्मद मिथुन ने वीडियो संदेश में कहा, “बोर्ड का कोई ज़िम्मेदार निदेशक अपने खिलाड़ियों के बारे में कभी ऐसी बात नहीं कह सकता. हम चाहते हैं कि वो फौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दें. उनको बृहस्पतिवार को बीपीएल के पहले मैच से पहले ही इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेलेंगे.

बांग्लादेश में राष्ट्रीय स्तर के लगभग सभी पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर सीडब्ल्यूएबी के सदस्य हैं. इसलिए उनके इस फैसले का बांग्लादेशी क्रिकेट पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है.

By admin