• Thu. Oct 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पृथ्वी शॉ की वापसी की आहट है क्या रणजी ट्रॉफ़ी में उनका दोहरा शतक

Byadmin

Oct 30, 2025


पृथ्वी शॉ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके कुल 339 रन हैं

    • Author, जसविंदर सिद्धू
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए

कहानी पूरी तरह से फ़िल्मी है. एक किरदार हीरो जैसा है लेकिन उसके साथ विवाद, संकट और चिंताएं जुड़ी हुई हैं.

मुंबई के मैदान से जब युवा पृथ्वी शॉ ने आग़ाज़ किया तो सब ने कहा कि यह बल्लेबाज़ आकाश को छू सकता है.

लेकिन देखिए कि हाल ही में जिस दिन इस बल्लेबाज़ ने महाराष्ट्र के लिए चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ सेक्टर-16 के मैदान पर देश की घरेलू क्रिकेट स्पर्धा रणजी ट्रॉफी में रिकॉर्ड 222 रनों की पारी खेली तो भी उन्हें मैन ऑफ़ द मैच नहीं दिया गया.

यह सम्मान दिया गया महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को. हालांकि बाद में खेल भावना को दिखाते हुए गायकवाड़ ने यह अवॉर्ड पृथ्वी शॉ के साथ शेयर किया.



By admin