पेनसिल्वेनिया के एक जज ने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को तत्काल एक सुनवाई में
हाज़िर होने का आदेश दिया है.
गुरुवार को होने वाली यह सुनवाई मस्क के उस एलान के मद्देनज़र की जानी है,
जिसमें उन्होंने पेनसिलवेनिया के रजिस्टर्ड वोटर्स में से किसी एक को दस लाख लाख डॉलर देने को कहा था.
फ़िलाडेल्फ़िया के ज़िला अटॉर्नी लैरी क्रासनर ने इसी हफ़्ते सोमवार को मस्क और
उनके राजीनितिक समूह अमेरिकी पीएसी के ख़िलाफ़ एक मुक़दमा दायर किया था. गुरुवार
को होने वाली सुनवाई इसी मुक़दमे की है.
लैरी क्रासनर ने पेन्सिलवेनिया के जज से बीते शुक्रवार से इस गुरुवार तक मस्क
की तरफ़ से दिए जाने वाले पुरस्कारों को रोकने के लिए तत्काल सुनवाई को आगे बढ़ाने
का अनुरोध किया था.
उन्होंने अपने मुक़दमे में इस बात का ज़िक्र भी किया है कि मस्क पर मामला दर्ज
कराने के बाद उनके ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट किए जा रहे हैं.
मस्क ने क्या एलान किया था
इस अमेरिकी चुनाव में एलन मस्क ट्रंप को अपना
पूरा समर्थन दे रहे हैं.
मस्क यह एलान भी कर चुके हैं कि पांच नवंबर को
चुनाव होने तक वे रोज़ सात स्विंग स्टेट्स के किसी एक रजिस्टर्ड वोटर को दस लाख
अमेरिकी डॉलर यानी क़रीब साढ़े आठ करोड़ रुपये का ईनाम देंगे
इस स्कीम के तहत विजेता का चुनाव उन लोगों में
से होगा जो डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले मस्क के ‘अमेरिका पीएसी’ नाम के ग्रुप की याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे.
इसके लिए रजिस्टर्ड वोटर होना ज़रूरी है.
पेनसिल्वेनिया में मस्क ऐसा करने वालों को 100
डॉलर दे रहे हैं और किसी और को रेफ़र करने पर 100 डॉलर अलग से दिए जा रहे हैं. बाकी स्विंग स्टेट्स में किसी और को रेफ़र करने
पर 47 डॉलर दिए जा रहे हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अन्य ख़बरों को यहां पढ़ें-