• Fri. May 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पेरिमेनोपॉज़ के लक्षण और इनसे निपटने के ये 6 मददगार तरीक़े

Byadmin

May 22, 2025


पेरिमेनोपॉज़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेरिमेनोपॉज़ के बारे में लोगों में अब भी जागरूकता की कमी है (सांकेतिक तस्वीर)

पेरिमेनोपॉज़ दुनियाभर में करोड़ों महिलाओं को प्रभावित करती है लेकिन फिर भी इसको लेकर बहुत कम चर्चा होती है. कई देशों और समुदायों में आज भी इसे ‘टैबू’ माना जाता है.

पेरिमेनोपॉज़ दरअसल धीरे-धीरे मेनोपॉज की तरफ बढ़ने वाली अवधि है. इस दौरान महिलाओं में हार्मोन का स्तर बदलने लगता है और प्रजनन क्षमता धीरे-धीरे कम होती जाती है.

इस परिवर्तन के दौरान हार्मोन स्तर में उतार-चढ़ाव होते हैं. इनमें प्रमुख रूप से एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन, फॉलिकल-स्टिमुलेटिंग हार्मोन (एफ़एसएच), ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (एलएच) और टेस्टोस्टेरोन शामिल हैं.

इस बदलाव की वजह से महिलाओं में शारीरिक और भावनात्मक रूप से काफ़ी बदलाव आते हैं और रोजमर्रा का उनका जीवन प्रभावित होता है.

By admin