• Mon. Oct 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पेरिस: दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़ियम में सात मिनट में बेशक़ीमती गहनों की चोरी कैसे हुई?

Byadmin

Oct 20, 2025


लूवर

इमेज स्रोत, EPA/Shutterstock

इमेज कैप्शन, लूवर दुनिया के सबसे मशहूर म्यूज़ियम में से एक है

फ़्रांस में पेरिस के लूवर म्यूज़ियम को एक चोरी की घटना के बाद बंद कर दिया गया है.

फ्रांस की संस्कृति मंत्री राशिदा दाती ने एक्स पर लिखा कि यह चोरी रविवार सुबह तब हुई जब म्यूज़ियम खुल रहा था. उन्होंने बताया कि वह मौके़ पर मौजूद हैं, जहां पुलिस जांच कर रही है.

बाद में उन्होंने कहा कि चोरी हुआ एक गहना घटनास्थल के पास मिला है, जो शायद गिर गया था. दाती ने कहा कि उसकी जांच की जा रही है. अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि वह कौन-सी चीज़ है.

चोरों के बारे में मंत्री ने कहा कि उन्होंने ‘पेशेवर तरीक़े से काम किया, बिना किसी हिंसा या घबराहट के.’



By admin