• Fri. Dec 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पेरिस फ़ैशन इवेंट में शामिल होने वाली एला वाडिया का जिन्ना से क्या है रिश्ता?

Byadmin

Dec 5, 2025


एला वाडिया ने फ़्रैंच फैशन इवेंट 'ले बॉल' में हिस्सा लिया.

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

इमेज कैप्शन, एला वाडिया ने फ़्रैंच फैशन इवेंट ‘ले बॉल’ में हिस्सा लिया.

    • Author, ताबिन्दा कौकब
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू

‘एला वाडिया’…पाकिस्तान के सोशल मीडिया में बीते एक-दो दिनों से यह नाम और इससे जुड़ी पोस्ट ख़ूब दिख रही हैं. इसकी वजह पेरिस फ़ैशन इवेंट में इस युवती का ग्लैमरस रूप नहीं, बल्कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से उसका रिश्ता है.

भारतीय कारोबारी परिवार से ताल्लुक़ रखने वाली एला वाडिया के बारे में कहा जा रहा है कि वह मोहम्मद अली जिन्ना की बेटी की पोती हैं.

एला ने 2025 के ‘ले बॉल’ कार्यक्रम में भाग लिया. यह एक फ्रांसीसी फैशन इवेंट है जिसमें दुनिया भर के कुलीन परिवारों की 21 वर्ष से कम आयु की लड़कियों को भाग लेने के लिए चुना जाता है.

‘ले बॉल दे देब्यूटांत’ फ़ैशन इवेंट में राज घरानों, कारोबारी घरानों और सेलिब्रिटी घरानों के युवा शामिल होते हैं. चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठा करने के अलावा इसका मक़सद कुलीन वर्ग के लोगों में जान-पहचान कराना भी है.

चर्चित घरानों की युवा लड़कियां सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइनरों के बनाए गए कपड़े पहनकर इस फैशन कार्यक्रम में भाग लेते हैं.

By admin