• Fri. Nov 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पोप ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए तुर्की के इस छोटे से शहर को क्यों चुना?

Byadmin

Nov 28, 2025


कैथोलिक ईसाई समुदाय के नेता पोप लियो 14वें

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, पोप फ़्रांसिस की मौत के बाद मई में पोप लियो कैथोलिक ईसाई समुदाय के धार्मिक नेता चुने गए थे

इस्तांबुल से क़रीब ढाई घंटे की दूरी पर छोटा सा शहर इज़्निक पहली नज़र में ऐसा कोई संकेत नहीं देता कि कभी यहां इतिहास ने बड़ा मोड़ लिया होगा.

आधा घंटा पैदल चलकर पैंतालीस हज़ार की आबादी वाले इस शहर को घूमा जा सकता है. यहां ख़ूबसूरत पतली तंग गलियों में बने मकानों की बालकनियों से लटकती ग़ुलाब और आइवी की लताएं दिलक़श नज़ारा पेश करती हैं.

आप दूसरे छोर पर स्थित इज़्निक झील तक इस शहर के बीज़ान्टिन साम्राज्य या ओस्मानिया सल्तनत की राजधानी होने का कोई सबूत देखने पहुंच जाते हैं.

कभी इस शहर का नाम नाइसिया था.

लेकिन अब कैथोलिक चर्च के शीर्ष पादरी पोप लियो14वें मई में पोप बनने के बाद से अपनी पहली विदेश यात्रा पर यहां पहुंचे रहे हैं.

By admin