• Mon. Apr 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन

Byadmin

Apr 21, 2025


पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, Getty Images

ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया. कार्डिनल केविन फेरेल ने पोप के निधन की घोषणा की.

फेरेल ने अपनी घोषणा में कहा, ”रोम के स्थानीय समय सुबह 7:35 बजे पोप फ़्रांसिस ने आख़िरी सांस ली. फ़्रांसिस का पूरा जीवन लॉर्ड और चर्च की सेवा में समर्पित था. पोप फ्रांसिस ने हम सबको हमेशा साहस, प्यार और हाशिए के लोगों के पक्ष में खड़ा रहने के लिए प्रेरित किया. पोप फ़्रांसिस लॉर्ड जीसस के सच्चे शिष्य थे.”

पोप फ्रांसिस को कैथोलिक चर्चों में सुधार के लिए भी जाना जाता है. इसके बावजूद पोप परंपरावादियों के बीच भी लोकप्रिय थे. फ्रांसिस दक्षिण अमेरिका (अर्जेंटीना) से बनने वाले पहले पोप थे.

पोप फ़्रांसिस ईस्टर संडे को ही वेटिकन में सेंट पीटर्स स्क्वेयर पर सब से मुख़ातिब हुए थे.

By admin