इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को बिहार के दौर पर हैं. राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उनकी इस यात्रा पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने तंज किया है.
लालू ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है, “प्रधानमंत्री आज बिहार में है .. चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा, लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे.”
सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त जारी करेंगे. ख़बरों के मुताबिक़ पीएम मोदी भागलपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की बिहार यात्रा पर आरजेडी नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तंज किया है.
तेजस्वी ने कहा, “दिल्ली का चुनाव ख़त्म होते ही हमने कहा था कि ये लोग बिहार कूच करेंगे. सब कूद कूदकर बिहार आएंगे. लेकिन बिहार ने इनको 20 साल तक डबल इंजिन सरकार चलाने का मौक़ा दिया, केंद्र में ग्यारह साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, लेकिन क्या हुआ?”
“प्रधानमंत्री जी बिहार आते हैं और यहां के लोगों को ठगने का काम करते हैं. आते हैं तो कहते हैं कि चीनी मिल चालू कर देंगे, जूट मिल चालू कर देंगे, कहते हैं कि अगली बार आएंगे तो चाय यहीं की पियेंगे. क्या हुआ? कहते थे किसान की आय दोगुनी कर देंगे. दोगुनी तो छोड़ दीजिए, महंगाई के कारण इनकी आय कम हो गई है.”