• Mon. May 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में ‘और युद्ध न करने’ की अपील की

Byadmin

May 12, 2025


ज़ेलेस्की

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की (फ़ाइल फ़ोटो)

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जे़लेंस्की ने कहा है कि वह गुरुवार को तुर्की के इस्तांबुल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ‘व्यक्तिगत रूप से’ बातचीत करने के लिए तैयार हैं ताकि युद्ध को खत्म करने की बातचीत हो सके.

यह बयान उन्होंने एक्स पर तब दिया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से तुर्की में रूस के साथ सीधी बातचीत के प्रस्ताव को स्वीकार करने की मांग की.

जे़लेंस्की ने एक्स पर लिखा, “अब और जानें गंवाने का कोई मतलब नहीं है. मैं गुरुवार को पुतिन का तुर्की में इंतजार करूंगा, खुद.”

जे़लेंस्की पहले ही साफ कर चुके हैं कि यूक्रेन रूस से बातचीत को तैयार है, लेकिन इसके लिए पहली शर्त है कि पहले सीज़फ़ायर लागू किया जाए.

पुतिन की सीधी बातचीत की पेशकश ट्रंप के बयान के बाद सामने आई.

ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि यूक्रेन को यह प्रस्ताव तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए, ताकि यह साफ हो सके कि शांति समझौते की कोई संभावना है या नहीं.

उन्होंने लिखा था, “कम से कम यह तो पता चलेगा कि कोई समझौता हो सकता है या नहीं. अगर नहीं हो सकता, तो अमेरिका और यूरोपीय देश जान सकेंगे कि अब उन्हें क्या करना चाहिए. अभी बातचीत करो.”

शनिवार रात रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन को “गंभीर बातचीत” का न्योता दिया था.

रूस-यूक्रेन युद्ध साल 2022 में तब शुरू हुआ था जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था.

By admin