• Sat. Oct 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पोलियो से विकलांग हुआ शख़्स जिससे भीख मंगवाई गई, अब बना ‘करिश्माई डॉक्टर’

Byadmin

Oct 11, 2025


ली चुआंगये

इमेज स्रोत, Dr. Li Chuangye

इमेज कैप्शन, बचपन में ली चुआंगये दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाने का सपना देखते थे, लेकिन उनका बहुत मज़ाक उड़ाया जाता था

साल 1988 में चीन के हेनान प्रांत के एक ग़रीब किसान परिवार में पैदा हुए ली चुआंगये को सात महीने की उम्र में पोलियो हो गया था. इस वजह से वह सही से चल नहीं पाते थे.

बचपन में ली ने दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाने का सपना देखा था, लेकिन उनका ख़ूब मज़ाक उड़ाया गया. कुछ बच्चों ने कहा कि वह ‘बेकार’ हैं और ‘केवल खा सकते हैं और उनका कोई दूसरा काम नहीं है.’

ली कहते हैं इससे उन्हें बहुत तकलीफ़ हुई. जब वह नौ साल के थे, तो उनके माता-पिता को पता चला कि अगर सर्जरी कराई जाए तो वह चल सकते हैं. उन्होंने सर्जरी के लिए पैसे उधार लिए.

ली बताते हैं, “जब मैं वॉर्ड में ठीक हो रहा था, तो दूसरे बच्चे रो रहे थे, लेकिन मैं मुस्कुरा रहा था क्योंकि मुझे लगता था कि मैं जल्द ही आम लोगों की तरह चल सकूंगा.”



By admin