• Wed. Oct 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पोस्ट ऑफ़िस सेविंग स्कीम्स पर कटने वाले टीडीएस के बारे में जानिए – पैसा वसूल

Byadmin

Oct 22, 2025


वीडियो कैप्शन, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स पर कटने वाले टीडीएस के बारे में जानिए- पैसा वसूल

पोस्ट ऑफ़िस सेविंग स्कीम्स पर कटने वाले टीडीएस के बारे में जानिए – पैसा वसूल

निवेश के लिए पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम्स लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर हैं.

प्रमुख तौर पर दो वजहों से, पहली- इन पर मिलने वाली सरकारी गारंटी और दूसरी- रेगुलर रिटर्न.

लेकिन, पोस्ट ऑफ़िस की स्कीम्स को लेकर लोगों के बीच में एक ग़लतफ़हमी भी है कि ये सारी स्कीम्स टैक्स फ्री होती हैं, मगर ऐसा सच में नहीं है.

कई ऐसी स्कीम्स हैं जिनमें डिपॉज़िट पर टैक्स छूट नहीं मिलती और कई पर मिलने वाला इंटरेस्ट भी टीडीएस यानी टैक्स डिडक्शन एट सोर्स के दायरे में आता है.

पैसा वसूल के इस एपिसोड में इन्हीं टीडीएस नियमों के बारे में जानिए.

प्रोड्यूसरः दिनेश उप्रेती

प्रेज़ेंटरः प्रेरणा

एडिट: अदीब अनवर

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



By admin