• Mon. May 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

प्रधानमंत्री कोई भी हो असली हूकुमत तो वर्दी वालों की है : पाकिस्तान में फ़ौजी दबदबे पर मोहम्मद हनीफ़ का ब्लॉग

Byadmin

May 5, 2025


पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

  • Author, मोहम्मद हनीफ़
  • पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक

जंग के नुक़सान तो बड़े हैं पर एक छोटा सा फ़ायदा भी है.

नुक़सान तो हम सबको पता है कि फ़ौजी तो फ़ौज में भर्ती ही जंग लड़ने के लिए होते हैं पर जब जंग होती है उसमें सिविलियन भी मारे जाते हैं.

आटे दाल का भाव बढ़ जाता है. कई बेचारे बे घरबार हो जाते हैं.

लेकिन जंग के इस माहौल में जंग का विरोध करने वाला व्यक्ति अपने आप को गद्दार ही कहलवाता है. इसलिए हम भी कह देते हैं कि अगर जंग हुई तो हम अपनी ज़मीन के चप्पे-चप्पे की हिफ़ाज़त करेंगे.

By admin