• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

प्रयागराज में दलित युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, परिवार का आरोप- गेहूं का बोझा न उठाने पर हुई हत्या

Byadmin

Apr 15, 2025


देवी शंकर के माता-पिता और बच्चे

इमेज स्रोत, Sartaj Alam

इमेज कैप्शन, पीड़ित दलित परिवार ने रोज़ी-रोटी कमाने वाले एक मात्र बेटे को खो दिया है

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के इसौटा गांव में बीते 13 अप्रैल को 35 साल के दलित युवक देवी शंकर की अधजली लाश, उनके घर से क़रीब चार सौ मीटर दूर मिली थी.

दलित परिवार का आरोप है कि ठाकुर समुदाय के लोगों के खेतों से गेहूं का बोझा ढोने से इनकार करने पर यह हत्या हुई है. वहीं इस मामले में परिवार की तहरीर पर आठ अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.

मृतक की साठ साल की मां कलावती के मुताबिक़, “मेरे बेटे ने दिलीप सिंह के गेहूं के खेत में काम करने से इनकार किया था, इसलिए उसको मार डाला.”

कलावती के अनुसार देवी शंकर ने 12 अप्रैल को दिन भर अपने खेत में गेहूं की कटाई की थी, जिससे हुई थकान के कारण वह दिलीप सिंह के खेतों में गेहूं उठाने नहीं जाना चाहते थे.

By admin