‘नतीजे 15-20 मिनट ही देखे, समझ गया था फ़र्श पर आने वाले थे’- प्रशांत किशोर इंटरव्यू
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को एक भी सीट नहीं मिली जबकि एनडीए ने 202 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बना ली.
इस चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनकी पार्टी या तो अर्श पर होगी या फ़र्श पर होगी. नतीजों के बाद उनकी यह भविष्यवाणी कुछ हद तक सच भी साबित हुई.
प्रशांत किशोर ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पार्टी की हार की वजहों पर बात की.
साथ ही उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार कैसे जीते.
प्रशांत किशोर ने ये भी बताया कि अब वो आगे क्या करने की योजना बना रहे हैं?
देखिए बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के एडिटर नितिन श्रीवास्तव के साथ प्रशांत किशोर की यह ख़ास बातचीत.
वीडियो जर्नलिस्ट: शाहनवाज़ अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित