जेएनएन, महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा चार की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दौरान धार्मिक आस्था से संबंधित विवादित प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। बुधवार को अंग्रेजी विषय के पेपर में मोना के कुत्ते का क्या नाम है के विकल्प में राम नाम दिया गया था।
इस पर हिंदूवादी संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे का पटेवा में घेराव किया और कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले के तूल पकड़ने पर जिम्मेदार अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।
प्रश्नपत्र सेट कराने की जिम्मेदारी एपीसी समग्र शिक्षा सैम्पा बोस को दी गई थी। सैम्पा ने विशेषज्ञ समिति से प्रश्न पत्र सेट कराया और कहा कि उन्होंने जो पीडीएफ भेजा, उसमें से कोई पर्चा अब तक नहीं छपा है।
इस पर डीईओ का कहना है कि विषय विशेषज्ञ से मिला पर्चा वेंडर आदेश श्रीवास्तव को भेजा गया था और जो छपकर वितरित हुआ, वह उनका भेजा हुआ प्रश्न पत्र नहीं है। इस पर प्रकाशक कृति ऑफसेट के संचालक आदेश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने महासमुंद डीईओ कार्यालय से भेजा गया पर्चा ही छापकर दिया है।
इस बीच, हिंदूवादी नेता विजय महतो ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर जिला शिक्षा अधिकारी और जिम्मेदार व्यक्तियों पर धार्मिक भावना आहत करने का मामला दर्ज करने की मांग की। मामला तूल पकड़ने पर डीईओ ने कहा कि यह प्रश्न पत्र त्रुटिवश छपा था, जिसे निरस्त कर दिया गया है।