• Wed. Aug 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

प्रियंका गांधी आख़िर मिंता देवी नाम की महिला की फोटो वाली टीशर्ट पहनकर क्यों पहुंची संसद?

Byadmin

Aug 12, 2025


कांग्रेस

इमेज स्रोत, X/INCIndia

इमेज कैप्शन, मिंता देवी के नाम और तस्वीर की टी-शर्ट पहनकर प्रियंका गांधी समेत कुछ विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन

कथित वोट चोरी और बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के ख़िलाफ़ मंगलवार को भी विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं ने इस दौरान एक महिला की तस्वीर और नाम वाली टी-शर्ट पहनकर विरोध जताया. टी-शर्ट पर सामने की ओर ‘मिंता देवी’ का नाम और पीछे की तरफ़ ‘124 नॉट आउट’ लिखा था.

बिहार की पहली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के मुताबिक़. यह महिला बिहार की नागरिक है और उनकी उम्र 124 साल है.

कांग्रेस ने इसे वोटर लिस्ट में गड़बड़ी बताते हुए कहा है कि यह सिर्फ़ एक मामला नहीं है, बल्कि बिहार की वोटर लिस्ट में ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं.

By admin