• Mon. Sep 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

प्रोफ़ेसर बृज नारायण: पाकिस्तान बनाने के कट्टर समर्थक, जिनकी भीड़ ने लाहौर में हत्या कर दी थी

Byadmin

Sep 15, 2025


लाहौर में एमएओ कॉलेज

इमेज स्रोत, Govt M.A.O College Lahore/FACEBOOK

इमेज कैप्शन, लाहौर में एमएओ कॉलेज, जहाँ विभाजन से पहले सनातन धर्म कॉलेज स्थित था. प्रोफ़ेसर नारायण इसी कॉलेज में अर्थशास्त्र पढ़ाते थे

बृज नारायण पाकिस्तान के समर्थक थे, उन्हें यहीं रहना था. इसलिए जब 1947 में भारत की आज़ादी और विभाजन की घोषणा के बाद दंगे भड़के, तो लाहौर के अर्थशास्त्री बृज नारायण निकोलसन रोड स्थित अपने घर से बाहर निकले और दंगाइयों को समझाने लगे कि दुकानों और घरों में आग न लगाएँ क्योंकि ‘यह अब पाकिस्तान की संपत्ति है.’

लाहौर के रहने वाले प्रोफ़ेसर बृज नारायण औपनिवेशिक पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था पर अपने अध्ययन के लिए मशहूर थे. उनका जन्म 1888 में हुआ था और वे भारत के विभाजन से पहले लाहौर के सनातन धर्म कॉलेज (बाद में एमएओ कॉलेज) में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर थे. उन्हें पंजाब विश्वविद्यालय की तरफ़ से अर्थशास्त्र का मानद प्रोफ़ेसर भी नियुक्त किया गया था.

डॉ. जी आर मदान अपनी पुस्तक ‘इकोनॉमिक थिंकिंग इन इंडिया’ में लिखते हैं कि उपमहाद्वीप के विभाजन से पहले, प्रोफ़ेसर बृज नारायण को ’20वीं सदी के अग्रणी अर्थशास्त्रियों में से एक माना जाता था.’

वे पश्चिमी देशों के कुछ विश्वविद्यालयों में आर्थिक समस्याओं पर व्याख्यान देते थे और इसी विषय पर उन्होंने 15 से ज़्यादा किताबें लिखी थीं. उनके लेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में भी प्रकाशित हुए थे.

By admin