• Fri. Mar 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फतेहपुर के BJP जिला अध्यक्ष मुखलाल पैसे ऐंठने में पाए गए दोषी, आयोग में चेयरमैन बनवाने के नाम पर लिए 50 लाख – bjp fatehpur district president mukhlal pal accused of 50 lakh bribery in name of securing chairman post

Byadmin

Mar 21, 2025


इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्तमान जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल पर 50 लाख रुपए लेकर अहम पद दिलाने के गंभीर आरोप लगे थे। मामले की शिकायत पर प्रकरण की जांच में जिला अध्यक्ष दोषी पाए गए हैं। रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी गई है।

राष्ट्रीय महामंत्री को भेजा था मामले का शिकायती पत्र
दरअसल, बांदा जिले के कस्बा स्थित नाथ विहार कॉलोनी के रहने वाले अजीत कुमार गुप्ता भाजपा नेता और बुंदेलखंड-कानपुर क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री हैं। ऐसा आरोप था कि पार्टी में अहम पद के दिलाने के नामपर मौजूदा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने उनसे 50 लाख रुपये नगद लिए थे।

जिला अध्यक्ष ने बीजेपी के कानपुर-बुंदेलखंड के मौजूदा प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के माध्यम से पार्टी फंड में जमा कराने के लिए कहा था। लेकिन पार्टी फंड में रुपए नही जमा कराए गए और न ही उन्हें कोई पद मिला। इस पूरे मामले की पीड़ित नेता ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की थी।

प्रदेश नेतृत्व को सौंपी रिपोर्ट
प्रकरण की जांच के दौरान शिकायतकर्ता पीड़ित भाजपा नेता अजीत कुमार से रुपए लेकर किसी आयोग में चेयरमैन जैसे अहम पद दिलाने का जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल को दोषी पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट जांच समिति ने प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी है।

मुखलाल पाल की अध्यक्षी में लगा ग्रहण
बतादें कि, भाजपा ने प्रदेश की कुल 98 संगठनात्‍मक जिला इकाइयों में 70 जिलाध्‍यक्षों के नाम घोषित हैं और बाकी 28 जिलों के अध्यक्ष बाद में घोषित किये जाएंगे। इनमें फतेहपुर जिला भी शामिल है।

बीते दिनों फतेहपुर जिले से जिला अध्यक्ष की दावेदारी के लिए 82 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। मौजूदा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी दोबारा अपनी दावेदारी पेश की है।पॉलिटिकल एक्सपर्ट की माने तो आरोप साबित होने के बाद अब मुखलाल पाल की अध्यक्षी में ग्रहण लग गया है।

By admin