• Fri. May 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फर्जी खबरों और धमकियों की ना ‘पाक’ चाल, लखनऊ में स्‍पेशल 6 की टीम ने संभाला जिम्‍मा

Byadmin

May 9, 2025


केस-1: मेरठ के सिविल लाइंस निवासी जैद ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया अकाउंट से की गई पोस्ट को लाइक करते हुए पाकिस्तान के पक्ष में कमेंट लिख दिया। मेरठ पुलिस ने मामला जानकारी में आते ही एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

केस-2: मेरठ में ही भावनपुर में एक युवक ने अपनी वॉट्सऐप डीपी में पाकिस्तान का झंडा लिए एक लड़की का फोटो शेयर किया। जिसके बाद मेरठ पुलिस ने उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

अंकुर तिवारी, लखनऊ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भावनाएं उफान पर हैं। माहौल बिगाड़ने वाले इस बात का फायदा उठाने की कोशिश में जुटे हैं। पाकिस्तान से फेक न्यूज व धमकियों वाली पोस्ट की बारिश हो रही है। भावनाओं में बहकर जो भी गलत पोस्ट को वायरल या सपोर्ट कर रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेरठ में दो मामलों में हुई कार्रवाई यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पर साइबर पेट्रोलिंग का ही नतीजा है।

प्रदेशभर में पुलिस की सोशल मीडिया टीमों की पड़ताल में यह सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद अचानक से पाकिस्तान के हैंडल वाले सोशल मीडिया अकाउंट से भड़काऊ और फेक न्यूज वाली पोस्ट की जा रही हैं। इन पोस्ट के जरिए ऐंटी इंडिया नरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। इनमें हैंडल पर नाम और ठिकाने तो भारतीय दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ज्यादातर मामलों में पोस्ट का सोर्स पाकिस्तान से हैं।

चूंकि पोस्ट पाकिस्तान से की जा रही हैं इसलिए उन पर कार्रवाई संभव नहीं है। लेकिन यूपी में जो भी इन पोस्ट को बिना जांचे-परखे और भावनाओं में बहकर फॉरवर्ड या वायरल कर रहा है उन पर पुलिस की पूरी नजर है।

डीजीपी मुख्यालय ने तैनात की स्पेशल सिक्स की टीम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही साइबर अटैक व सोशल मीडिया पर प्रोपेगैंडा फैलाने वालों की निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल और साइबर पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

इसके बाद यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी के लिए स्पेशल सिक्स की टीम तैनात कर दी है। जो 24 घंटे सोशल मीडिया से जुड़े प्लैटफॉर्म पर नजर रख रही है। मेरठ में दो मामलों में हुई एफआईआर सोशल मीडिया टीमों की निगरानी के चलते ही हुई है।

अयोध्या में हमले की धमकी, पुलिस हाई अलर्ट पर

हालांकि पाकिस्तान से भेजी जा रही तमाम पोस्ट में से कुछ को लेकर यूपी पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इसमें उर्दू में लिखी गई एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें लिखा है कि जो राफेल गिरे हैं, बदकिस्मती से वह इंडियन हुदूद (सरहद) में थे। वर्ना इन्हें हम मजा जरूर चखाते। यूपी के अतिविशिष्ट स्थानों, प्रमुख धार्मिक स्थलों और सरकार से जुड़े विशेष प्रतिष्ठानों की सुरक्षा इसके बाद बढ़ा दी गई है। अयोध्या, मथुरा, काशी को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

By admin