सीबीआई ने डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले में इस्तेमाल अवैध सिम कार्ड की बिक्री के मामले में आठ राज्यों में 42 स्थानों पर छापेमारी की। ऑपरेशन चक्र पांच के तहत हुई इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने साइबर अपराधों और धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और केवाईसी दस्तावेज जब्त किए गए।
पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई ने शनिवार को आठ राज्यों में 42 स्थानों पर छापेमारी की और डिजिटल गिरफ्तारी घोटालों में इस्तेमाल किए गए अवैध सिम कार्डों की बिक्री के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
यह छापेमारी आपरेशन चक्र पांच के तहत की गई। इसका उद्देश्य साइबर अपराधों और डिजिटल अरेस्ट से संबंधित धोखाधड़ी को रोकना है। सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, असम, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न टेलीकाम ऑपरेटरों के प्वाइंट-ऑफ-सेल एजेंटों के परिसरों पर छापेमारी की गई।
अधिकारियों के साथ मिलकर करते थे काम
उन्होंने बताया कि ये एजेंट साइबर अपराधियों और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के अज्ञात अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे, ताकि डिजिटल अरेस्ट के मामलों, धोखाधड़ी वाले विज्ञापन, निवेश धोखाधड़ी और यूपीआई धोखाधड़ी जैसे अपराधों में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड जारी किए जा सकें।
कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किए गए बरामद
प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण और केवाईसी दस्तावेज की प्रतियां बरामद की गईं। इसके अलावा अपराध से अर्जित चल संपत्ति भी जब्त की गई। सीबीआई ने बताया कि अवैध सिम कार्ड जारी करने में कथित भूमिका के लिए चार राज्यों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप