• Thu. Aug 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फ़तेहपुर: मक़बरे को लेकर विवाद, क्या कह रहे हैं इतिहासकार?

Byadmin

Aug 13, 2025


फतेहपुर में मक़बरे पर विवाद
इमेज कैप्शन, फ़तेहपुर के अबूनगर इलाक़े में नवाब अब्दुस समद के मक़बरे में हिंदू संगठन के लोग घुस गए. उनका दावा है कि ये मंदिर था.

फ़तेहपुर के अबूनगर इलाक़े में नवाब अब्दुस समद के मक़बरे को लेकर विवाद पैदा हो गया है.

कई हिंदू संगठन इसके अंदर मंदिर होने का दावा कर रहे हैं.

कुछ लोग 11 अगस्त को मक़बरे में घुस गए और तोड़-फोड़ की.

इन संगठनों का दावा है कि इस मक़बरे के भीतर हिंदू देवी-देवताओं के निशान हैं.

By admin