• Thu. Sep 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फ़लस्तीन को कई देश दे रहे मान्यता, मगर इसका नेतृत्व कौन करेगा?

Byadmin

Sep 25, 2025


फ़लस्तीन को मान्यता देने का मामला

इस महीने फ़लस्तीनी राजनयिक हुसम ज़ोमलोट को लंदन स्थित थिंक टैंक चैटहम हाउस में एक चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था.

उस समय न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में बेल्जियम ने ब्रिटेन, फ़्रांस और अन्य देशों के साथ मिलकर फ़लस्तीन को एक राष्ट्र के तौर पर मान्यता देने का वादा किया था. ब्रिटेन में फ़लस्तीनी मिशन के प्रमुख डॉ. ज़ोमलोट ने कहा कि यह एक अहम पल था.

उन्होंने कहा, “न्यूयॉर्क में आप जो देखेंगे, वह दो-राष्ट्र समाधान को लागू करने की आख़िरी कोशिश हो सकती है.”

“इस कोशिश को असफल न होने दें.”

By admin