• Tue. Sep 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फ़लस्तीन को ये देश दे रहे हैं मान्यता, इसराइल के लिए कितना बड़ा झटका

Byadmin

Sep 22, 2025


ग़ज़ा में इसराइली हमले के विरोध में मैड्रिड में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Marcos del Mazo/LightRocket via Getty Images

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में इसराइली हमले के विरोध में मैड्रिड में प्रदर्शन

सोमवार को न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में फ़्रांस, बेल्जियम, लक्ज़मबर्ग, एंडोरा, सैन मैरीनो और माल्टा जैसे देश फ़लस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने वाले हैं.

इससे पहले रविवार को ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और पुर्तगाल ने आधिकारिक रूप से फ़लस्तीन को एक देश के तौर पर मान्यता दे दी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर का फ़लस्तीन को मान्यता देने का एलान ब्रिटेन की नीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

वहीं ब्रिटेन की विदेश मंत्री यवेट कूपर ने कहा है कि उन्होंने इसराइल को वेस्ट बैंक के किसी भी हिस्से पर कब्ज़ा न करने की चेतावनी दी है.

कूपर ने यह बयान बीबीसी से बातचीत में दिया. बीबीसी ने उनसे सवाल किया था कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि फ़लस्तीन को मान्यता देने के बाद प्रतिक्रिया के तौर पर इसराइल पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा करेगा?

By admin