• Fri. Jan 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फ़ातिमा शेख़, सावित्री बाई फुले की साथी थीं या नहीं, उपलब्ध दस्तावेज़ क्या बताते हैं?

Byadmin

Jan 10, 2025


'सावित्री बाई फुले समग्र वाङ्मय' से ली गई ये तस्वीर पुणे से प्रकाशित होने वाली पत्रिका 'मजूर' में पहली बार छपी थी. यह पत्रिका 1924 से 1930 के बीच प्रकाशिति होती रही थी.

इमेज स्रोत, Courtsey Savitribai Phule Samagra Vangmay

फ़ातिमा शेख. सोशल मीडिया पर गुरुवार से इस नाम की बहुत चर्चा हो रही है.

इस नाम की महिला सावित्री बाई फुले की साथी थीं या नहीं, इस पर दावे प्रति दावे किए जा रहे हैं.

ये सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा तब बन गया, जब नौ जनवरी को लोग फ़ातिम शेख़ को याद कर रहे थे.

कई लोगों का मानना है कि नौ जनवरी उनकी जन्म तिथि है.

By admin