• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने क्यों मांगी माफ़ी, क्या कहा?

Byadmin

Apr 19, 2025


अनुराग कश्यप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अनुराग कश्यप ने कहा, ‘कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा.’

फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप हाल ही में ‘फुले’ फ़िल्म की रिलीज़ में हो रही देरी पर सवाल उठाने के बाद से चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने अपने एक बयान पर माफ़ी मांगी है, लेकिन साथ ही कहा कि वो अपना बयान वापस नहीं लेंगे.

अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “मेरी माफ़ी है, लेकिन उस पोस्ट के लिए नहीं जो मैंने किया बल्कि उस एक लाइन के लिए जिसे आउट ऑफ कंटेक्स्ट निकालकर नफ़रत फैलाई जा रही है.”

उन्होंने कहा कि कोई भी बयान मेरी बेटी, परिवार, दोस्त और मेरे साथियों को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकियों से बड़ा नहीं है.

अनुराग ने कहा कि कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो.

उन्होंने कहा, “मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना कहता है. इसलिए अगर मुझसे माफ़ी ही चाहिए है तो ये मेरी माफ़ी है. ब्राह्मण लोग, औरतों को बख़्श दो, इतने संस्कार तो शास्त्रों में भी हैं, सिर्फ मनुवाद में नहीं हैं. आप कौन से ब्राह्मण हो ये तय कर लो, बाकी मेरी तरफ़ से माफ़ी.”

अनुराग कश्यप का बयान

इमेज स्रोत, anuragkashyap10/ Instagram

इमेज कैप्शन, अनुराग कश्यप का इंस्टाग्राम पर पोस्ट

समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर बनी फ़िल्म की रिलीज़ में देरी से जुड़े विवाद पर हाल ही में अनुराग कश्यप ने बयान दिया था.

अनुराग कश्यप का बयान



By admin