• Mon. Dec 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

फ़िल्म स्टार अल्लू अर्जुन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी क्यों हैं आमने-सामने?

Byadmin

Dec 22, 2024


पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पुष्पा 2 फ़िल्म के कलाकार अल्लू अर्जुन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

दक्षिण भारतीय फ़िल्म स्टार अल्लू अर्जुन और उनकी फ़िल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से अल्लू अर्जुन चर्चा में हैं.

अब इस मामले पर सोशल मीडिया से लेकर तेलंगाना विधानसभा तक में चर्चा हो रही है. मीडिया के सामने भी कई तरह के आरोप और प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.

अल्लू अर्जुन ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, “मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि हमेशा की तरह वो ज़िम्मेदारी के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करें. ऑनलाइन ऑफ़लाइन कहीं भी अपनी भावनाओं को व्यक्त करते समय आपत्तिजनक भाषा या व्यवहार का इस्तेमाल न करें. “

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के संध्या थिएटर में एक महिला की मौत और इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी पर बयान दिया था.

By admin