• Mon. Dec 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फ़ुजियान: चीन ने तैयार किया वो युद्धपोत जो प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी नौसेना को देगा चुनौती

Byadmin

Dec 7, 2025


फ़ुजियान

इमेज स्रोत, CCTV

इमेज कैप्शन, फ़ुजियान का सपाट डेक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट इसे अधिक ईंधन और हथियारों के साथ विमानों को लॉन्च करने में सक्षम बनाता है

चीन ने नवंबर 2025 में अब तक का अपना सबसे एडवांस विमानवाहक युद्धपोत फ़ुजियान लॉन्च किया. विशेषज्ञों के मुताबिक़ पहले के दो पोतों की तुलना में यह कहीं अधिक उन्नत है.

फ़ुजियान देश का ऐसा तीसरा युद्धपोत है जिसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट की भी सुविधा है जो विमानों को अधिक गति से उड़ने की क्षमता देता है.

विशेषज्ञों के अनुसार, इससे चीन अमेरिका के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में प्रभुत्व को चुनौती देने के अपने लक्ष्य के और क़रीब पहुँच गया है.

फ़ुजियान नाम का यह पोत, जिसका वज़न 80,000 टन है और जिसका नाम ताइवान के सबसे निकट स्थित चीनी प्रांत पर रखा गया है, 70 विमानों को ले जा सकता है.

By admin