• Thu. Dec 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

फ़ेसबुक ने फ़लस्तीनी इलाक़ों से आने वाली ख़बरों को कैसे रोका?

Byadmin

Dec 19, 2024


इसराइल और फ़लस्तीन
इमेज कैप्शन, उत्तरी गज़ा से काम करने वाले फोटो जर्नलिस्ट उमर अल क़ता

बीबीसी की रिसर्च के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक ने इसराइल-ग़ज़ा युद्ध के दौरान फ़लस्तीनी इलाक़ों के न्यूज़ आउटलेट्स की ख़बरों को बड़े पैमाने पर पाठकों-श्रोताओं तक पहुंचने से रोका.

फ़ेसबुक डेटा के विश्लेषण में हमने पाया कि फ़लस्तीनी इलाकों (ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में) में मौजूद न्यूजरूम्स के ऑडियंस एंगेजमेंट में भारी गिरावट आई है.

बीबीसी ने ऐसे लीक दस्तावेज़ भी देखे हैं जो बताते हैं कि इंस्टाग्राम (फ़ेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) ने अक्टूबर 2023 के बाद फ़लस्तीनी यूजर्स के कमेंट में अपना मॉडरेशन बढ़ा दिया था.

मेटा ने कहा है अगर कहीं से भी ये लगता है कि उसने जानबूझकर किन्हीं ख़ास आवाज़ों को दबाया है तो ये ‘सरासर ग़लत’ है.

By admin