• Tue. Aug 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फ़्लाइट-163: जब सऊदी अरब के इस विमान की ‘सेफ़ लैंडिंग’ के बाद भी आग और धुएँ से 301 यात्री मारे गए

Byadmin

Aug 25, 2025


सऊदी अरब

इमेज स्रोत, Federal Aviation Administration

इमेज कैप्शन, एयरपोर्ट पर खड़ा सऊदी एयरलाइंस का लॉकहीड एल-1011 ट्राई स्टार, इसके कई हिस्से आग से बर्बाद हुए दिख रहे हैं

यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि सऊदी एयरलाइन की फ़्लाइट-163 के 38 वर्षीय कप्तान मोहम्मद अली ख़ोयतर उस वक़्त कॉकपिट में किसी ख़ुशफ़हमी का शिकार होकर गुनगुना रहे थे या घबराहट की वजह से उनके मुँह से अरबी भाषा में प्रार्थना निकल रही थी.

लेकिन यह तय था कि उनके अलावा जहाज़ के कॉकपिट में मौजूद दूसरे दो लोग, फ़र्स्ट ऑफ़िसर सामी हसनैन और अमेरिकी मूल के फ़्लाइट इंजीनियर ब्रैडली कर्टिस, जान चुके थे कि हालात उनके हाथ से निकल चुके हैं.

19 अगस्त 1980 को मंगलवार का दिन था और दोपहर के समय उस दौर के इस बेहद आधुनिक अमेरिकी लॉकहीड ट्राई स्टार जहाज़ ने उड़ान भरी.

शुरू में सब ठीक था लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि यह सफ़र उड्डयन उद्योग के सबसे बुरे हादसे में बदल जाएगा जिसमें 301 यात्रियों की जान चली जाएगी.

By admin