• Tue. Nov 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डॉक्टर ने दर्ज कराई धोखाधड़ी की रिपोर्ट

Byadmin

Nov 18, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयपुर के एक डाक्टर ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट ने उन्हें उनकी दिवंगत पत्नी पर आधारित बायोपिक बनाने सहित फिल्मों के वित्तपोषण के लिए लुभाकर 30 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की।

निर्देशक ने इन फिल्मों की रिलीज के बाद 200 करोड़ रुपये कमाने का वादा किया गया था। इस मामले में आठ नवंबर को भूपालपुरा पुलिस थाने में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट, एक स्थानीय व्यक्ति दिनेश कटारिया और छह अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

डा. अजय मुर्डिया द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर के अनुसार, आरोपियों में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट, जो मुंबई से हैं, उनकी बेटी कृष्णा भट्ट और अन्य शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार एफआइआर में कहा गया है कि निर्देशक ने कथित तौर डा.अजय को आश्वासन दिया था कि वह पूरी फिल्म निर्माण प्रक्रिया का ध्यान रखेगे और उनसे पैसा भेजते रहने के लिए था। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जारी है।

By admin