• Sun. Jan 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

फेमस होने के लिए कोचिंग छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला किया, म्यूजिक के साथ Instagram पर वीडियो डाला, अब फरार – kota coaching student attacked assailants upload video on instagram

Byadmin

Jan 19, 2025


कोटा : शिक्षा की नगरी कोटा, जिसे ‘शिक्षा की काशी’ कहा जाता है, में कोचिंग छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कुछ बदमाशों ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के मकसद से एक कोचिंग छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

वायरल होने के लिए जेईई मेन्स के छात्र पर हमला


जेईई मेन्स की तैयारी कर रहे 17 वर्षीय विश्वजीत पर उस समय हमला हुआ, जब वह कोचिंग से घर लौट रहा था। यह घटना उद्योग नगर थाना क्षेत्र के डीसीएम श्रीराम रेंस फैक्ट्री के पास हुई। तीन बदमाशों ने रास्ता रोककर पहले छात्र को उसकी साइकिल से नीचे गिराया, फिर चाकू से उस पर हमला किया। बदमाशों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम पर म्यूजिक के साथ अपलोड कर दिया।

चाकू से हमला और लूटपाट


छात्र ने बताया कि तीनों बदमाशों ने उसे रोका, साइकिल से गिराया और मारपीट की। एक बदमाश ने चाकू निकालकर उसके पैरों पर वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हमलावर उसके पैसे भी छीन ले गए। किसी तरह छात्र वहां से बचकर चौराहे तक पहुंचा। हालांकि, बदमाशों ने उसे दोबारा पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिससे हमलावर भाग निकले।

पुलिस में शिकायत के बाद जांच शुरू


छात्र के पिता अरिदमन सिंह ने बताया कि घटना के बाद बेटे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके घावों पर सात टांके लगाए गए। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी युवक उद्योग नगर क्षेत्र के रहने वाले निकले। इनमें से दो आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

आरोपी की पहचान, पुलिस को लक्की की तलाश


उद्योग नगर थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों में एक लक्की नामक युवक है, जबकि उसके दो साथी नाबालिग हैं। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है। सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वीडियो हमलावरों ने डिलीट कर दिया है, लेकिन पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने कोचिंग हब कोटा में छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में यह घटना अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने का संकेत देती है। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाए।

By admin