इमेज स्रोत, Getty Images
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन की आशंका के बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अंडमान और निकोबार द्वीप में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
साइक्लोन एक ऐसे क्षेत्र के चारों ओर बनता है, जहां वायुमंडल का दबाव आसपास के क्षेत्रों की तुलना में कम होता है.
यह बादल छाने और बारिश जैसी मौसमी गतिविधियों का कारण बन सकता है, लेकिन यह एक शक्तिशाली तूफ़ान की तुलना में कम गंभीर होता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि यह चक्रवात का दबाव 21 नवंबर से तेज़ होने की आशंका है.
मौसम विभाग के मुताबिक़, निकोबार द्वीप में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी. के बीच) होने की बहुत अधिक संभावना है, जबकि अंडमान में भी भारी बारिश (7-11 सेमी. के बीच) होने की उम्मीद है.
अधिकारी ने कहा, “24 और 25 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज़ हवा (40-50 किलोमीटर प्रति घंटा) और बिजली गिरने की भी बहुत अधिक संभावना है.”
उधर, अंडमान सागर में सतही हवा की रफ़्तार 35-45 किमी प्रति घंटा, जो झोंकों में 55 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, के साथ तेज़ मौसम की स्थिति बनने की संभावना है.