• Mon. Jan 26th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बंगाल के राज्यपाल ने 11 पद्मश्री विजेताओं को दी बधाई, लोक भवन में किया आमंत्रित

Byadmin

Jan 26, 2026


राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता । बंगाल के राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने रविवार देर शाम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं से फोन पर बात की और उन्हें बधाइयां दीं।

लोक भवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने इस बार गणतंत्र दिवस पर मिले बंगाल के सभी 11 पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं को फोन कर बधाई देने के साथ उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें 26 जनवरी, सोमवार की शाम लोक भवन में होने वाले गणतंत्र दिवस के ‘एट होम’ कार्यक्रम में सम्मानित मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया।

राज्यपाल ने कहा कि देश को पद्म पुरस्कार विजेता सभी लोगों पर गर्व है और वे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे। मालूम हो कि भारत सरकार ने इस बार गणतंत्र दिवस पर कला, साहित्य और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बंगाल के 11 विभूतियों को पद्मश्री सम्मान से नवाजा है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार शाम पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गईं।

 

By admin