• Sat. Jan 31st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बंगाल पुलिस में बड़ा फेरबदल, राजीव कुमार की जगह पीयूष पांडे बनाए गए नए कार्यवाहक डीजीपी

Byadmin

Jan 31, 2026


राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार देर शाम शीर्ष पुलिस महकमे में महत्वपूर्ण फेरबदल की घोषणा की।

कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर करने के साथ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के काफी भरोसेमंद माने जाने वाले आईपीएस राजीव कुमार की जगह आईपीएस पीयूष पांडे को राज्य का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है।

वरिष्ठ आईपीएस पीयूष पांडे फिलहाल मुख्यमंत्री के सुरक्षा निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अस्थाई डीजीपी की नियुक्ति को लेकर जारी गतिरोध और कानूनी जटिलताओं के बीच राज्य सरकार ने विशेष आदेश जारी कर यह नियुक्ति की है।

राज्य सचिवालय की ओर से जारी तबादला आदेश के अनुसार, कोलकाता पुलिस के आयुक्त (सीपी) के पद से मनोज वर्मा की छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह सुप्रतीम सरकार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

सुप्रतीम सरकार फिलहाल दक्षिण बंगाल के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मनोज वर्मा को पीयूष पांडे की जगह मुख्यमंत्री का सुरक्षा निदेशक बनाया गया है।

इसी तरह राज्य पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) के पद से जावेद शमीम को हटाकर उनकी जगह एसटीएफ के एडीजी विनीत गोयल को यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, जावेद शमीम को विनीत गोयल की जगह एसटीएफ का नया एडीजी नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता के अलावा इसके आसपास के क्षेत्रों- हावड़ा, बैरकपुर, विधाननगर और चंदननगर के पुलिस आयुक्तों का भी तबादला किया है। काफी समय से हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के सीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस प्रवीण कुमार त्रिपाठी को बैरकपुर का नया सीपी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह प्रेसिडेंसी रेंज के डीआईजी आकाश मेघारिया को हावड़ा का नया सीपी बनाया गया है।

इसी तरह बैरकपुर के सीपी मुरलीधर शर्मा को विधाननगर कमिश्नरेट का सीपी नियुक्त किया गया है। विधाननगर कमिश्नरेट के सीपी पद से हटाए गए मुकेश को मुर्शिदाबाद रेंज का आइजी बनाया गया है।

लंबे समय से चंदननगर कमिश्नरेट के सीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे अमित पी ज्वालगी को इस पद से हटाकर उन्हें बद्र्धमान रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है। ज्वालगी की जगह सुंदरबन पुलिस जिला के एसपी कोटेश्वर राव को चंदननगर का नया सीपी बनाया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री के भरोसेमंद माने जाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शनिवार को कार्यवाहक डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनकी जगह पीयूष पांडे यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

By admin