• Wed. Jan 28th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बंगाल में BJP-TMC समर्थकों के बीच संघर्ष, 12 लोग हुए जख्मी

Byadmin

Jan 28, 2026


राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम के दो नंबर ब्लाक में रानीचक सहकारी समिति के चुनाव में तृणमूल व भाजपा समर्थकों में जमकर संघर्ष हुआ। इस घटना में दोनों ओर से 12 लोग जख्मी हो गए।

सहकारी समिति के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद रविवार दोपहर से दोनों दलों के समर्थकों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

TMC को मिली 27 सीट

45 सीटों वाली सहकारी समिति में तृणमूल ने 27 पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा को 18 सीटें मिलीं। 45 सीटों में पांच पर टीएमसी ने निर्विरोध जीत हासिल की। यह सहकारी समिति तृणमूल के नियंत्रण में थी और इस नियंत्रण को बनाए रखना उसके लिए एक चुनौती थी।

नतीजों की घोषणा के साथ दोनों पक्षों की ओर से नारे गूंजने लगे। एक तरफ जहां टीएमसी समर्थकों ने जय बांग्ला का नारा लगाया, दूसरी तरफ भाजपा समर्थकों ने जय श्रीराम का उद्घोष किया। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

12 लोग हुए जख्मी

दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस घटना में 12 लोग जख्मी हो गए। इनमें एक हालत गंभीर है। टीएमसी व भाजपा दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के घरों पर हमले व आगजनी का आरोप लगाया है।

By admin