• Tue. Nov 11th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बच्चे का पहला मल आपको भविष्य में उसकी सेहत के बारे में क्या बता सकता है?

Byadmin

Nov 11, 2025


डायपर में सोता एक शिशु

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक रिसर्च में शिशुओं के मल के बारे में कई नई बातें पता चली हैं

रिसर्च से यह नई और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि जन्म के बाद शिशु के पेट में जो कुछ भी जाता है, उसका असर पूरी ज़िंदगी बना रहता है.

साल 2017 की बात है. लंदन के क्वीन्स हॉस्पिटल की पैथोलॉजी लैब में दो तकनीशियन दिन की डाक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

किसी अच्छे दिन इस लैब को लगभग 50 छोटे-छोटे, कसकर लिपटे पैकेट मिल जाते हैं. हर पैकेट के भीतर होता है एक अनोखा खज़ाना, नवजात शिशु के मल का छोटा सा नमूना, जिसे उनके माता-पिता ने डायपर से बहुत सावधानी से निकालकर भेजा होता है.

ये तकनीशियन ‘बेबी बायोम’ नाम की एक रिसर्च का हिस्सा हैं. इस स्टडी का मकसद यह समझना है कि शिशु का गट माइक्रोबायोम, यानी पाचन तंत्र में मौजूद खरबों सूक्ष्म जीवाणु, आगे चलकर उसके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करते हैं.

2016 से 2017 के बीच इस लैब में 3,500 नवजात शिशुओं के मल के नमूनों का विश्लेषण किया गया.

By admin