• Tue. Feb 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बच्चे ने उपमा की जगह मांगा चिकन फ्राई तो अब बदलेगा आंगनवाड़ी का मेन्यू; बड़ा फैसला लेने की तैयारी में केरल सरकार

Byadmin

Feb 4, 2025


आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय एक बच्चे ने बिरयानी और चिकन फ्राई मांगा बच्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राज्य की स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शंकू नाम के एक बच्चे का ऐसा अनुरोध करते हुए वीडियो साझा किया और कहा कि आंगनवाड़ी के मेन्यू को संशोधित किया जाएगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। वहां के आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय एक बच्चे ने बिरयानी और चिकन फ्राई मांगा, बच्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राज्य की स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज ने अपने फेसबुक पेज पर शंकू नाम के एक बच्चे का ऐसा अनुरोध करते हुए वीडियो साझा किया और कहा कि आंगनवाड़ी के मेन्यू को संशोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चे ने मासूमियत में ऐसा बोला और इस पर विचार किया जा रहा है।

मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा- मेन्यू की होगी जांच

मंत्री ने शंकू, उसकी मां और आंगनवाड़ी स्टाफ को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘शंकू के सुझाव को ध्यान में रखते हुए मेन्यू की जांच की जाएगी। जॉर्ज ने बताया कि बच्चों के लिए पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आंगनवाड़ियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं।

अंडे और दूध की सुविधा

जॉर्ज ने आगे कहा, ‘इस सरकार के तहत, आंगनवाड़ियों के माध्यम से अंडे और दूध उपलब्ध कराने की योजना सफलतापूर्वक लागू की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से, स्थानीय निकाय आंगनवाड़ियों में विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराते हैं।’

वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में, टोपी पहने हुए बच्चे को मासूमियत से अपनी मां से पूछते हुए सुना गया, ‘मुझे आंगनवाड़ी में उपमा के बजाय ‘बिरनानी’ (बिरयानी) और ‘पोरिचा कोझी’ (चिकन फ्राई) चाहिए।’ उनकी मां ने कहा कि घर पर बिरयानी खाते समय जब उन्होंने अनुरोध किया तो उन्होंने वीडियो बनाया, फिर इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जहां यह वायरल हो गया।

वीडियो देखने के बाद, हमें कुछ लोगों के फोन आए जिन्होंने शंकू को बिरयानी और चिकन फ्राई की पेशकश की।नेटिजेंस ने भी बच्चे के अनुरोध का समर्थन किया, कुछ ने सुझाव दिया कि सरकार को जेलों में दोषियों को दिए जाने वाले भोजन को कम करना चाहिए और आंगनबाड़ियों के माध्यम से बच्चों को बेहतर खाना देना चाहिए।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin