• Sun. Feb 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बजट 2025 में महाराष्ट्र को क्या मिला,सबसे ज्यादा टैक्स…महाराष्ट्र का जिक्र नहीं, आदित्य ठाकरे ने पुणे में नए हवाई अड्डे का ऐलान नहीं होने पर कसा तंज – budget 2025 aaditya thackeray unhappay over no mention of maharashtra in fm speech take jibe no new airport for pune know all

Byadmin

Feb 2, 2025


मुंबई: केंद्रीय बजट में बिहार को तवज्जो मिलने पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने बड़ा हमला बोला है। आदित्य ठाकरे ने बजट में महाराष्ट्र का नाम नहीं लिए जाने पर इस राज्य का अपमान बताया है। ठाकरे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद कहा कि महाराष्ट्र जो सबसे ज्यादा टैक्स देता है, उसके लिए केंद्रीय बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया। ठाकरे ने कहा कि मोदी 3.0 सरकार पुणे के सांसद मुरलीधर माहोल खुद केंद्र में मंदी है। उनके पास एवीविएशन भी है। इसके बाद भी पुणे के नए हवाई अड्‌डे का ऐलान नहीं हुआ।
महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा टैक्स
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2014 से ही बीजेपी सरकार महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा कर रही है। आदित्य ठाकरे ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, जो सबसे ज्यादा टैक्स देता है, उसका बजट भाषण में कोई उल्लेख नहीं होना राज्य का अपमान है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र का एक भी जिक्र न होना राज्य का सीधा अपमान है। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा टैक्स देता है, जिसमें लगातार सबसे ज्यादा जीएसटी भी शामिल है।


खराब हाईवे का मुद्दा उठाया

आदित्य ठाकरे ने बीजेपी सरकार पर ठेकेदार-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ अपने पसंदीदा ठेकेदारों को ठेके देती है, जो मुंबई-गोवा, मुंबई-नासिक और मुंबई-अहमदाबाद जैसे घटिया हाईवे बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी बुनियादी ढांचे के विकास की बात करती है, वह वास्तव में एक ठेकेदार-आधारित अर्थव्यवस्था बना रही है जहां पसंदीदा ठेकेदारों को ठेके मिलते हैं और मुंबई-गोवा, मुंबई-नासिक और मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग जैसे भयानक सड़कें बनाते हैं। ठाकरे ने कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर, ठाकरे ने कहा कि बजट में इस समस्या का कोई समाधान नहीं दिया गया है, जबकि बेरोजगारी अपने चरम पर है।

जीएसटी ने नहीं मिल रहा
ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र को जीएसटी का अपना हिस्सा समय पर नहीं मिलता है और न ही विकास के लिए धन मिलता है। उन्होंने पूछा कि क्या हमें तीनों राज्य चुनावों (2014 से 2024 तक) में बीजेपी के 100 से अधिक विधायकों को चुनने के लिए दंडित किया जा रहा है? हमारा क्या पाप है कि भाजपा और उसकी केंद्र सरकार हमारे साथ इतना बुरा व्यवहार करती है? बजट में बिहार को तवज्जो दिए जाने पर ठाकरे ने तंज कसा और 2015 में घोषित किए गए पैकेज का जिक्र करके तंज भी कसा।

By admin