• Tue. Nov 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बदायूं: दलित परिवार की बारात के दौरान हिंसा के मामले में जांच शुरू, अब तक क्या पता है?

Byadmin

Nov 4, 2025


उत्तर प्रदेश पुलिस

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है. (सांकेतिक तस्वीर)

    • Author, सैयद मोज़िज़ इमाम
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले के सरौरा गांव में शनिवार रात एक दलित परिवार की बारात पर कथित हमले और मारपीट का मामला सामना सामने आया है.

दलित परिवार का कहना है कि गांव के ठाकुर समुदाय के लोगों ने बारात को रोका, बारातियों के साथ मारपीट और लूटपाट की और जातिसूचक अपमानजक शब्दों का इस्तेमाल किया.

लेकिन दूसरे पक्ष का कहना है कि झगड़ा डीजे की आवाज़ और शराब पीने के मुद्दे पर हुआ. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई.

थाना उघैती के एसएचओ अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है और पुलिस ने फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है.

By admin