• Wed. Apr 16th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बदायूं में बिना लाइसेंस के घर में रखा था आतिशबाजी का सामान, विस्फोट में गिरे मकान में दबकर 2 मरे, पुलिस पर गाज – badaun explosion in unlicensed fireworks 2 deaths policeman suspended news

Byadmin

Apr 12, 2025


शादाब रिजवी, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में शुक्रवार देर शाम एक दो मंजिला मकान में हुए ब्लास्ट में दो युवकों की मौत के मामले में शनिवार को कार्रवाई शुरू हो गई है। लापरवाही में शनिवार को बीट के सिपाही को एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया है। क्षेत्र के दरोगा और थानेदार के खिलाफ जांच बैठा दी हैं। जांच का जिम्मा सीओ उझानी शक्ति सिंह को दिया है।पुलिस के मुताबिक बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव निवासी राहुल उर्फ उमेश (36) आतिशबाजी का काम करता था। जिले के हजरतपुर कस्बा में आतिशबाजी की दुकान कर रखी थी। वह विवाद समारोह आदि में आतिशबाजी भी करता था। शुक्रवार रात को उसे शाहजहांपुर के कलान में एक शादी समारोह में आतिशबाजी लेकर पहुंचना था। इसके लिए उसने घर में काफी आतिशबाजी रखी हुई थी।

शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे राहुल के घर में तेज धमाका हुआ। जिससे लिंटर गिर गया। मलबे में दबकर राहुल और उसके परिवार के मनोज (36) की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि राहुल का आतिशबाजी लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया था।

बदायूं की इस घटना में घर में अवैध तरीके से आतिशबाजी रखी थी। एसएसपी ने बीट के सिपाही माया स्वरूप वर्मा को लापरवाही पर लाइन हाजिर कर दिया है। थानेदार वीरपाल और सर्किल के दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।

By admin