• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक: जाफ़र एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती, ‘हम गिड़गिड़ाए पर हमलावरों ने कहा पीछे मुड़े तो गोली मार देंगे’

Byadmin

Mar 13, 2025


चश्मदीदों ने बताया ट्रेन का हाल
इमेज कैप्शन, चश्मदीदों ने बताया ट्रेन का हाल

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने मंगलवार को बलूचिस्तान में हाईजैक की गई ट्रेन जाफ़र एक्सप्रेस के 300 यात्रियों को बचा लिया है.सेना के प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को बचाने के लिए चलाए गए उसके अभियान में 33 चरमपंथियों को मार दिया गया है.

सेना के मुताबिक़ उसके ऑपरेशन से पहले ही बलूच लिबरेशन आर्मी ने 21 यात्रियों और चार सैनिकों को मार दिया था. हालांकि बीबीसी इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है.

हमलावरों से बच निकले कुछ यात्रियों ने बीबीसी को दिल दहलाने वाले ब्योरे दिए हैं.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी के हमलावरों ने मंगलवार दोपहर को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफ़र एक्सप्रेस के यात्रियों को बंधक बना लिया था.

By admin