• Mon. Feb 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बस की सीट पर छलक गई कढ़ी, गुस्से में ड्राइवर ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में डाला रॉड, दिल्ली में खौफनाक मर्डर – catering worker brutally murdered driver inserts rod in private parts after curry spills on bus

Byadmin

Feb 10, 2025


नई दिल्ली: बवाना इलाके में एक युवक की प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप बस ड्राइवर पर है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मनोज उर्फ बाबू के तौर पर हुई है। वह शादियों में कैटरिंग का काम करते थे। शुरुआती जांच में पुलिस का दावा है कि बस की सीट पर बेसन की कढ़ी छलक जाने पर ड्राइवर ने उसे साफ करने को कहा। युवक ने इनकार कर दिया। बस, इसी बात पर आरोप है कि ड्राइवर ने पहले रॉड से पीटा। फिर लोहे की रॉड प्राइवेट पार्ट में डाल दी जिससे युवक की मौत हो गई। युवक के शव को बवाना बस डिपो के पास एक तालाब के नजदीक फेंक कर आरोपी फरार हो गए।

सोशल मीडिया पर फैली कुकर्म के बाद हत्या की खबर

जिस समय पुलिस को युवक का शव मिला, उसके शरीर पर बाहरी चोट के निशान ऐसे नहीं थे जिससे हत्या की पुष्टि हो। लेकिन, पोस्टमॉर्टम के बाद इसका खुलासा हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शनिवार देर रात एक आरोपी 24 वर्षीय सुशांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मामले में मुख्य आरोपी बस चालक आशीष और उसके बाकी साथियों की तलाश है। पुलिस ने वारदात वाली बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्याकांड के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर खबर फैल गई कि कुकर्म के बाद युवक की बेरहमी से हत्या की गई। पोस्ट खूब वायरल होने लगे तो आउटर नॉर्थ डीसीपी निधिन वाल्सन ने कुकर्म की बात से इनकार करते हुए पूरी मर्डर थ्योरी के बारे में जानकारी साझा की।

ड्राइवर से हुई थी मृतक की बहस

पुलिस अफसर के मुताबिक मृतक मनोज मूल रूप से यूपी के इटावा के रहने वाले थे। वह अपने भाई के साथ गौतम कॉलोनी, नरेला में रहते थे। एक फरवरी की रात को वह सुल्तानपुर डबास एरिया में एक बर्थडे पार्टी में खाना बनाकर लौट रहे थे। उस समय मनोज का साथी दिनेश भी मौजूद था। प्रोग्राम के बाद जो खाना बचा, मनोज ने उसे घर के लिए पैक कर लिया। दोनों नरेला के लिए मिली बस में सवार हो गए। बस में बैठने के दौरान अचानक एक पॉलिथीन के फटने से कढ़ी सीट और बस के फर्श पर बिखर गई। बस ड्राइवर आशीष को पता चला तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बीच दिनेश बवाना चौक पर उतर गया। बस चालक आशीष का कहना था कि वह खाने को साफ करे। मनोज ने जब कपड़ा नहीं होने की बात की तो आरोपियों ने उससे शर्ट उतारकर खाना साफ करने के लिए कहा। इसी बात पर मनोज की उससे बहस होने लगी।

लोहे की रॉड मृतक के प्राइवेट पार्ट में डाली

मारपीट के बाद आरोपियों ने बस में मौजूद लोहे की रॉड मनोज के प्राइवेट पार्ट में डाल दी जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने बवाना फ्लाईओवर के नजदीक, DTC बस डिपो के पास तालाब के किनारे उसका शव फेंका और फरार हो गए। अगले दिन दो फरवरी को राहगीरों ने शव देखा तो पुलिस को खबर दी। क्राइम टीम और FSL ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इस बीच चार फरवरी को मनोज का भाई जितेंद्र उसे ढूंढता हुआ बवाना थाने पहुंचा तो शव की पहचान हुई। पांच फरवरी को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक के शरीर में अंदरूनी चोटें मौजूद थी। पुलिस ने CCTV की जांच की। इसके अलावा दोस्त दिनेश से भी बात हुई तो बस वाली वारदात का पता चला। हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने बस की तलाश शुरू की। बाद में बस को कब्जे में लिया गया। लेकिन चालक आशीष और उसके साथी फरार थे। शनिवार को टीम ने एक आरोपी सुशांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। अब आशीष समेत बाकी आरोपियों की पुलिस की टीम को तलाश है।

By admin