• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बहनों की शादी के लिए दो दोस्तों ने खोदा हीरा, सिर्फ़ 20 दिनों में किस्मत चमकने की कहानी

Byadmin

Dec 15, 2025


साजिद मोहम्मद और सतीश खटीक खुदाई के दौरान मिले हुए हीरे के साथ

इमेज स्रोत, AMIT RATHAUR

इमेज कैप्शन, साजिद मोहम्मद ( बाएं) और सतीश खटीक खुदाई के दौरान मिले हुए हीरे के साथ

एक भाई अपनी बहन के लिए क्या-क्या कर सकता है? मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले में रहने वाले दो दोस्तों की यह कहानी इसी सवाल से शुरू होती है.

नौ दिसंबर की ठंडी सुबह थी. पन्ना के हीरा कार्यालय के बाहर ज़्यादा चहल-पहल नहीं थी.

लेकिन काग़ज़ की कई परतों में लिपटा एक छोटा सा पैकेट थामे खड़े साजिद मोहम्मद और सतीश खटीक के लिए यह कोई आम दिन नहीं था.

उस पैकेट के भीतर 15.34 कैरेट का एक हीरा था, और उसके साथ वह उम्मीद, जिसे पन्ना में बहुत लोग देखते हैं. लेकिन बहुत कम लोग सच होता देख पाते हैं.

By admin