• Sat. Oct 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

बहराइच एनकाउंटर के दावे पर उठ रहे हैं सवाल, पुलिस ने साधी चुप्पी

Byadmin

Oct 19, 2024


बहराइच हिंसा
इमेज कैप्शन, 13 अक्तूबर की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंदुओं-मुसलमानों के बीच झड़प हुई और राम गोपाल मिश्रा नामक के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. इस दौरान राम गोपाल मिश्रा नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

बहराइच पुलिस का दावा है कि राम गोपाल मिश्रा हत्याकांड में पांच अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है, जिनमें से दो को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है.

इस मुठभेड़ को लेकर कई विपक्षी पार्टियों के अलावा अभियुक्तों के परिजन भी सवाल खड़े कर रहे हैं लेकिन पुलिस के आला अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

गुरुवार को बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने दावा किया था कि राम गोपाल मिश्रा हत्या मामले के पांच अभियुक्तों को पुलिस ने उस वक़्त गिरफ्तार किया था, जब वे नेपाल भागने की फ़िराक में थे.

By admin