• Mon. Dec 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बहराइच हिंसा के मुख्य अभियुक्त को फांसी की सज़ा पर क्यों उठ रहे हैं सवाल?

Byadmin

Dec 15, 2025


बहराइच हिंसा मामले में एक अभियुक्त को मौत की सज़ा, नौ अन्य अभियुक्तों को उम्रक़ैद और सबूतों के अभाव में तीन को बरी कर दिया गया.

इमेज स्रोत, Azeem Mirza/BBC

इमेज कैप्शन, बहराइच हिंसा मामले में एक अभियुक्त को मौत की सज़ा, नौ अन्य अभियुक्तों को उम्रक़ैद और सबूतों के अभाव में तीन को बरी कर दिया गया.

बहराइच के सेशन कोर्ट ने अक्तूबर 2024 में हुई हिंसा में एक युवक की हत्या के मुख्य अभियुक्त सरफ़राज़ को फांसी की सज़ा सुनाई है.

11 दिसंबर को सुनाए गए फ़ैसले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (प्रथम) पवन कुमार शर्मा ने नौ अन्य अभियुक्तों को उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई और सबूतों के अभाव में तीन को बरी कर दिया.

13 अक्तूबर 2024 को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महसी तहसील क्षेत्र के महराजगंज इलाके में हिंसा भड़क गई थी. भीड़ के बीच राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

आरोप है कि राम गोपाल मिश्रा अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति के मकान की छत पर चढ़कर झंडा बदलने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था.

By admin