बांग्लादेश का दोहरा चरित्र उजागर:nrai ने की पुष्टि- वहां के निशानेबाज भारत आएंगे, क्रिकेट में मचाया था बवाल – Bangladesh’s Double Standards Exposed: Nrai Confirms Their Shooters Coming To India; T20 World Cup Controversy
{“_id”:”697ad5df6f8c57400e0dcd6e”,”slug”:”bangladesh-s-double-standards-exposed-nrai-confirms-their-shooters-coming-to-india-t20-world-cup-controversy-2026-01-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बांग्लादेश का दोहरा चरित्र उजागर: NRAI ने की पुष्टि- वहां के निशानेबाज भारत आएंगे, क्रिकेट में मचाया था बवाल”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}
बांग्लादेश बेनकाब – फोटो : ANI
विस्तार
सुरक्षा चिंताओं का हवाला देकर भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप से अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को दूर रखने वाला बांग्लादेश अब अपने ही फैसले पर सवालों के घेरे में आ गया है। वजह यह है कि उसी सरकार ने अगले महीने भारत में होने वाली एशियाई राइफल और पिस्टल चैंपियनशिप के लिए अपने निशानेबाजों को भारत आने की अनुमति दे दी है। टी20 विश्व कप सात फरवरी से आठ मार्च के बीच भारत और श्रीलंका के विभिन्न स्थलों पर खेला जाना है, जबकि निशानेबाजी की यह प्रतिष्ठित एशियाई प्रतियोगिता दो से 14 फरवरी तक नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में आयोजित होगी।