• Wed. Feb 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश की कैबिनेट छोड़ने वाले छात्र नेता नाहिद इस्लाम कौन हैं, क्या हैं उनकी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं

Byadmin

Feb 26, 2025


नाहिद इस्लाम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नाहिद इस्लाम बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख़ हसीना सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार और देश के छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक नाहिद इस्लाम ने कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया है.

कहा जा रहा है कि नाहिद बांग्लादेश में एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं.

नाहिद इस्लाम ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस को भेजे अपने इस्तीफ़े के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”देश के मौजूदा हालात को देखते हुए एक नई पार्टी का उदय जरूरी हो गया है. मैंने जन विद्रोह को मजबूत करने के लिए सड़कों पर बने रहने का फैसला किया है. इसलिए कैबिनेट से इस्तीफ़ा दे दिया.”

नाहिद इस्लाम ने पिछले साल जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की अवामी लीग सरकार के ख़िलाफ़ ‘भेदभाव विरोधी’ छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था.

By admin