• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

बांग्लादेश की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी स्कॉटलैंड की टीम, बात यहां तक कैसे पहुंच गई

Byadmin

Jan 24, 2026


 रिची बेरीन्गटन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रिची बेरीन्गटन (फ़ाइल फ़ोटो)

    • Author, टिमोथी अब्राहम
    • पदनाम, बीबीसी स्पोर्ट जर्नलिस्ट

बांग्लादेश ने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में खेलने से इनकार कर दिया है और अब उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी.

आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि स्कॉटलैंड की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह खेलेगी.

बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी. उसने कहा था कि ये मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं, जो इस टूर्नामेंट का सह-मेज़बान है.

टी-20 वर्ल्ड कप 7 फ़रवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू हो रहा है. पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin